How to start a blog.
नमस्कार दोस्तों, how to start a blog या ब्लॉग कैसे शुरू करे.आज के internet के युग में ब्लॉग शुरू करना बहुत ही आसान है.आज मै आपको बताता हू की ब्लॉग कैसे शुरू करे.अगर आपको blogging की ABCD भी नहीं आती तो आप बिलकुल सही जगह आ गए है.इस Article को पढ़ने बाद आप भी अपना ब्लॉग बना सकते है.
अगर आप भी सिख के पैसे कमाना चाहते है तो आप को इस article से मदत मिलेगी.इस article में मैं आपको सब सिखाने की कोशिश करूँगा.
अगर आप भी ब्लॉगबनाना चाहते है निचे दी गई चेकलिस्ट फॉलो करो और अपना ब्लॉग आसानी से बनाओ.उसको step by step फॉलो करिये.

Checklist how to start a blog
- ब्लॉग का टॉपिक चुने (Blog Niche)
- सही Domain name कैसे चुनिए.
- सही Hosting चुनिये.
- Select Responsive Theme for blog.
- Select Proper Plugin for your Blog
- Write a post or Article and Publish a Blog
- How to make money from Blog
- Make Money Online
ब्लॉग का टॉपिक चुने (Blog Niche)
जैसा की आप जानते है की बहुत से लोग blog शुरू करते है और बंद भी करते है.अगर आप कोई ऐसा niche चुनते है जिसमे आपका ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है तो आप जल्दी ही उससे ऊब जायेंगे और बंद कर देंगे.
आप को ऐसा विषय चुनना चाहिए जिसमे आप का बहुत ज्यादा interest हो या आपको उस विषय की ज्यादा information हो ताकि आप उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा लिख सके.
blogging का niche interest या जानकारी सही नहीं हो तो उसमे आप ज्यादा नहीं लिख नहीं सकते.Blogging niche सही चुनाव पहला कदम है.
आप निचे दी गयी किसी भी niche का चुनाव अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते.
- Health (हेल्थ)
- Make money online (मेक मनी ऑनलाइन)
- Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)
- Technology (टेक्नोलॉजी)
- Finance (फाइनेंस)
- Personal Blog (पर्सनल ब्लॉग)
- Travel Blog (ट्रेवल ब्लॉग)
- Home Decor (होम डेकॉर)
- Baby Blog (बेबी ब्लॉग)

ऊपर दिए गए किसी भी विषय पर या अपने interest के हिसाब से जैसा के मैंने ही बताया.तो आप अपना सही niche चुनिए.
सही Domain name कैसे चुनिए.
सही ब्लॉग्गिंग niche चुनने के बाद हमेंडोमेन name register करना चाहिए.Domain name के बिना आप online नहीं जा सकते है.किसी Web browser में domain name डालने के बाद ही browser आपकी website दिखता है.
Domain name क्या होता है.
Domain Name आपकी online identity होती है.Domain name आपकी website का पता होता है.Domain Name आपकी website की online पहचान होती है.Domain name के बिना कोई भी हमें पहचान नहींसकते है. इसलिए domain name बहुत जरुरी है ऑनलाइन जाने के लिए.
उदाहरण के लिए जैसे ही हम amazon.in टाइप करते है तो amazon.in की website खुल है. amazon.in उसकी online identity है. इस उदहारण में amazon.in ये domain name है.

Domain Name कैसे चुने.
अगर आप अपने domain name में अपनी niche का नाम या keyword उपयोग करना बहुत ही अच्छा तरीका है.अगर आपका हेल्थ से सम्बंधित है तो उसमे हेल्थ या उसके जैसा कोई keyword होगा तो बहुत अच्छा होगा.जिससे आपके targeted audience को देखते ही समझ जाएगी के ये ब्लॉग किस बारे है.
आपका domain name छोटा हो तो बहुत हीअच्छा होता है.याद रखे की domain name 15 अक्षर से बड़ा नहो.प्रयत्न करे की उसमे नंबर का प्रयोग न करे.
Domain name 2 या ३ शब्द से बड़ा हो तो बेहतर होता है.लम्बा नाम audience को याद रखने में मुश्किल होती है.आप domain name बनाने के लिए किसीभी डोमेन name generation tool का उपयोग भी सकते है.Google में domain name generator tool टाइप करके search कर सकते है.आप https://domainwheel.com/ का प्रयोग कर सकते है.निचे दी गयी image देख सकते है.

Domain नाम कैसे ख़रीदे या रजिस्टर करे ?
अपने domain name कैसे होना चाहिए सीखा.अब मै आपको हु की domain कहा से और कैसे register करे.वैसे तोआजकल कुछ hosting कम्पनिया फ्री में domain name देती है.वैसे तोआजकल कुछ hosting कम्पनिया फ्री में domain name देती है.अगर आपको domain register करना होतो godaddy और namecheap से करा सकते है.
अगर आपको godaddy से domain register करना चाहते हैतो आप https://in.godaddy.com/ पर क्लिक करे.

और search box में अपना domain name डाले और search पेक्लिक करे.click करने के बाद आपके सामने domain list खुलजाएगी.details के लिए निचे दी गयी इमेज देखिये.

domain name select करने के बाद add to cartपर clickकरे.Add to cart पर click करने के बाद निचे दी गयी screen आएगी.

उसके बाद ऊपर के image में दिए गए arrow पर click करे और अपनी payment information डाले.अपना purchase पूराकरे और purchase receipt email से प्राप्त करे. Domain खरीदने के समय पर अपना godaddy पर account बन जायेगा.अपने account के details याद रखे.
Domain purchase करने के बाद हमें अच्छी hosting की जरुरत होगी.
सही Hosting चुनिये.Choose write Hosting.
Web Hosting लेने से पहले web hosting क्या होती है ये जानना महत्वपूर्ण है.Web Hosting आप की website का पूरा data फाइल यानि Image,वीडियोऔर अन्य file स्टोर होता है.
Web Hosting में hosting company आपको rent पे hosting space देती.उसकेलियेहमें hosting providers को हर साल पैसे देने पड़ते है.अपने ब्लॉग के लिए सही hosting चुनना बहुत ज्यादा जरुरी है.अगर आपको WordPress ब्लॉग बनाना है तो आपको बहुत सारे विकल्प internet पर उपलब्ध है.अगर आप WordPress के जगह blogger का चुनाव करतेहैतो आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं.
लेकिन ब्लॉगर पर आपको ज्यादा customization के options नहीं है.लेकिन हम इस ब्लॉग में WordPress hosting का उपयोग ही करेंगे.वैसे तो WordPress hosting की बहुत सारी companies है.कुछ hosting providers के नाम निचे है.
कोई भी Web Hosting खरीदने आपके पास VISA या MASTER CARD होना जरुरी है.अगर नहीं है तोआप अपने bank में कार्ड के लिए संपर्क करे और प्राप्त करे.हम इस ब्लॉग में आपको Siteground hosting के बारे में आपको बताएँगे.Siteground Hosting खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे.आपको निचे दी गयी इमेज जैसी स्क्रीन आएगी.

इसकेबादआपकेसामने३प्लान options खुलेंगे.अगरआप startup plan खरीदते है तो आप उसमे १ से ज्यादा website नहीं बना सकते है.अगरआपये plan खरीदते है तो उस मे ज्यादा विकल्प उपलब्ध नहीं होंगे.
हमआपको Grow big प्लानखरीदनेकेलिए recommend करते है.इसमें आपको ज्यादा विकल्प मिलते है.किसी भी प्लान click करने के बाद आपको निचे दी गयी window open होगी.आपको इस में दो विकल्प दिखेंगे. पहले विकल्प में अगर आप के पास domain नहीं है तो आप यहाँ से register कर सकते है.अगर आपके पास पहले से domain उपलब्ध है तो आप दूसरा विकल्प चुन सकते है.

Option select करने बाद आपके सामने निचे दी गयी screen open हो जाएगी.वहाँ पे आपको account बनाना होगा.

अपने account की information भरने के बादआपको पेमेंट करनी होगी. payment होने बाद आपको लॉगिन करके hosting के admin panel में आ जायेंगे.

Admin panel में आने के बाद आप add new website पे click करे.और अपना email ID और password डाले.उसके बाद next click करे.wordpress install करे.Install होने के बाद अपना wordpress dashboard access करे.

अगरअपने godaddy या namecheap से domain खरीद लिया है तो आपको थोड़ी सेटिंग अपने जो godaddy के domain DNS में nameserver में change server पे click करके siteground का name server change करिये और save कीजिये.
अपना ब्लॉग setup करे
आपको अपनी website ओपन करने के लिए browser में अपना domain name डालते है तो आपकी website ओपन हो जाएगी.लेकिन आपको अपने website के wordpress में जाने के लिए आपको अपने website के साथ /wp-admin type करना होगा.उदाहरण के लिए अगर आपको WordPress dashboard में login करने के लिए. www.yourdomain.com/wp-admin टाइप करके लॉगिन करे.
टाइप करके enter करने के बाद आपको login और password जो अपने सेट कर लिया था उसेडाले और लॉगिन करे.उसके बाद आप अपने WordPress dashboard में आ जायेंगे.
Dashboard में आने के बाद आपको सेटिंग पे click करना है और general select करना है.General में आपको अपनी website का नाम डालना होगा. अगर आपकी कोई tagline हो तो वो भी डाल सकते है.

आपको अपनी website का नाम डालना होगा. अगर आपकी कोई tagline हो तो वो भी डाल सकते है.फिर setting में permalinks पे क्लिक करे और postname select करे और save करे.ऊपर की image में आपको permalink option arrow और round में दिखाया है वहा क्लिक करे.
ब्लॉग पर theme कैसे लगाते है
वैसे तो WordPress Install करते ही WordPress की default theme install हो जाती है.लेकिन ब्लॉग के लिए हम जो theme आपको recommend करते है वो Astra,Oceanwp और Genereatepress theme use करे या आपके पास कोई भी अच्छी mobile responsive Theme use करे.
हमइसब्लॉग में आपको Genereatepress theme install करके बताएँगे.आप इसकाpremium version भी use कर सकते है.
Theme add करने के लिए आपको appearance पे क्लिक करके add theme पे click करे.



फिर search box में Genereatepress टाइप करे और फिर install पर click करे.Install होने के बाद theme activate करे.


Install करने के बाद निचे इमेज में दिए गए activate बटन पर क्लिक करे और activate करे.


Website पे pages कैसे बनाये.
कोई भी website में कम से कम ४ Pages बनाना बहुत ही जरुरी है. ये pages google या कोई भी S earch engine के लिए महत्वपूर्ण है और साथ ही google adsense के approval भी इन ४ pages के बिना नहीं मिलता है.
वैसे तो आप जितने चाहे उतने pages बना सकते है लेकीन ये चार pages बहुत ज्यादा जरुरी है.ये ४ pages निचेदिए गए है.
- १.about us
- २.contact us
- ३.disclaimer
- ४.privacy policy


ये ४ pages कैसे बनाते ये आप नहीं जानते तो आप google मेंsearch कर सकते है.अगर आपको
privacy policy का page बनाना चाहते है तो आप गूगल में privacy page generator टाइप कर देंगे तो आपको page generator मिल जायेंगे. बस उसमे थोडासा changes करना होगा.
ये ४ जरुरी pages के साथ बाकि page आपके जरुरत के हिसाब से create कर सकते है.
Plugin कैसे add या install करते है.
अपने ब्लॉग को आप WordPress में plugin के मदत से customize कर सकते है.वैसे WordPress में बहुत सारे plugin है.आप अपने website या blog जरुरत अनुसार plugin install कर सकतेहै. हम आपको कुछ जरुरी Plugin बताएँगे जो install करना जरुरी है.
Plugin install करने के लिए आपको Add plugin पे क्लिक कर लेना चाहिए.निचे दी गयी image देखिये.


आप अपने वेबसाइट में जितने कम plugin install करंगे ही बेहतर होता है.जितने कम plugin install करेंगे तो आपकी website तेजी से लोड होगी.
मै यहाँ पे आपको कुछ plugin suggest करूँगा जो आपके website के लिए जरूर install करे और उपयोग में लाये.
- १.Rank math:Rank Math SEO के लिए बेहतर plugin है.
- २.akismet:ये plugin आपके वेबसाइट के spam comment remove करता है.
- ३.smush:ये Images compress करता है जो आपके website के loading स्पीड बढ़ता है
- ४. wp super cache:ये plugin आपके website की cache clear कर देता है.
- ५.social snap:
ब्लॉग पे plugin install करने के बाद हम ब्लॉग पे आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते है.
Write a post or Article and Publish a Blog ब्लॉग पे आर्टिकल लिखे और publish करे
सभी setting और plugin install करने के बाद आप ब्लॉग पे article लिखना शुरू कर सकते है.नया ब्लॉग लिखने के लिए WordPress में अपने login और password डाल के login करे.
Login करने के बाद निचे दी गयी इमेज के अनुसार ADD NEW पोस्ट पे क्लिक करे.Post में article लिखे और पब्लिश करे.Rank Math के जरिये अपनी post का SEO जरूर करे.
How to make money from Blog
वैसे तो ब्लॉग पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. मै यहाँ पे तरीके बता रहा हु.


१ Income from Adsense
ब्लॉग बनते ही हमें पैसे कमाने के बारे सोचना नहीं चाहिए.हमें पहले अपने C ontent के अच्छे से लिखना चाहिए.हर एक article १००० शब्द का unique article होना चाहिए.कम से कम १२ से १५ article लिखने के बाद ही adsense के approval के लिए अप्लाई करना चाहिए नहीं तो आपका adsense reject हो सकता है.
Adsense approval मिलने के बाद आप अपने ब्लॉगपे adsense केad लगा सकते है.
adsense से हम दो प्रकार से इनकम होती है
१.कोई अगर ad पे क्लिक करता है तो हमेंincome पैर click पे.
२हमें total page या adview से भी income होती है.
२. Income from एफिलिएट मार्केटिंग.
ब्लॉग से कमाई का दूसरा रास्ता एफिलिएट मार्केटिंग है. एफिलिएट मार्केटिंग में हम दूसरे के प्रोडक्ट sell करते और हम हर एक sell पे हमें commission मिलती है.


कई सारे ब्लॉगर Adsense से ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाते है. बहुत सारे ब्लॉगर तो Adsense लगाते भी नहीं है.
३. Selling digital प्रोडक्ट.
अगर आपका कोई डिजिटल प्रोडक्ट है जैसे की Ebook,Video कोर्स तो आप अपने ब्लॉग से sell करके income कर सकते है.हम digital product Facebook ad सेadvertise करकेsell कर सकते है.
४.make money from sponsored पोस्ट.
आपका ब्लॉग प्रसिद्ध होने के बाद आप को sponsored मिल सकते है.आप अपने ब्लॉग पर किसी का sponsored पोस्ट लिखके प्रोडक्ट के बारे इंफोर्मेशन देसकतेऔरबदलेमें उनसे पैसे सकते है.
ये कुछ option है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के.
Conclusion:
इस ब्लॉग में हमने How to start a blog सीखा और how to make from blog ये भी सीखा.ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है.हमें इसमें थोड़े पेशेंस की जरुरत होती है.
Pingback: 5 Simple Ways To Secure Your WordPress Site - DO DIGITALS
Pingback: Blogging se paise Kaise kamaye! ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - DODIGITALSHINDI