What is Digital Marketing
इंटरनेट पर मार्केटिंग, प्रचार, विज्ञापन के कई रूपों को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है । पारंपरिक विपणन या ऑफ़लाइन विपणन (Offline Marketing)किसी भी डिजिटल मीडिया का उपयोग नहीं करता है। पारंपरिक विपणन (Offline Marketing) हम प्रचार उद्देश्यों के लिए समाचार पत्र, टेलीविजन, बैनर विज्ञापन, पैम्फलेट का उपयोग करते हैं।
Importance of the Digital Marketing
पारंपरिक मीडिया जैसे की प्रिंट विज्ञापन ,अख़बार विज्ञापन ,टेलीविज़न विज्ञापन उसमे हमें limited resources है। digital marketing इन सभी विज्ञपनोंसे अलग है.Digital marketing हमें पारंपरिक तरीकों की जरुरत नहीं होती, Digital marketing इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से होती हैं। अगर हमारे पास Laptop /Desktop है तो भी हम Digital marketing शुरू कर सकते है.आज दौर में Digital marketing एक अच्छा करियर है.
आप यूट्यूब चैनल eBook और Digital marketing का ट्रेनिंग कोर्स लगाकर भी सिख सकते है. आज YouTube पर बहुत सारे वीडियो उपलब्ध है जिनसे हम सकते है. पर सीखने के साथ साथ अगर आप जो सीखा है उसे apply कर देंगे तो आप जल्दी ही उसमे expert बनेंगे।
Examples of Digital Marketing:डिजिटल मार्केटिंग के उदाहरण:
1) Content Marketing कंटेंट मार्केटिंग (ब्लॉग या किसी भी प्रकार की सामग्री)
2) Search Engine Optimization सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
3) Social Media Marketing सोशल मीडिया मार्केटिंग: (फेसबुक, ट्विटर का उपयोग करें, पिंट रेस्ट, व्हाट्स एप, इंस्टाग्राम आदि से जुड़ा हुआ है)
४)Email Marketing ईमेल मार्केटिंग
5) Paid Advertising Or Pay per click advertising
6) Affiliate marketing संबद्ध विपणन
7 ) Influencer Marketing प्रभाव विपणन

1) Content Marketing कंटेंट मार्केटिंग
किसी भी विषय जैसे की अपने इंटरेस्ट,hobby के संबद्ध में लिखना,वीडियो ,content मार्केटिंग होता है।अगर आप वीडियो बनाने में एक्सपर्ट है तो आप YouTube ,Tik Tok या Facebook पर video content बना सकते है. अगर आप लिखने में अच्छे है तो आप ब्लॉग या वेबसाइट पर कंटेंट बना सकते है।
Types of content marketing (कंटेंट मार्केटिंग के प्रकार)
A)Blog ब्लॉग
जैसा की मैंने ऊपर लिखा है की अगर आप लिखने में अच्छे है तो आप अपना website या blog में आर्टिकल (article) लिख सकते है.आप किसी भी विषय में अगर उचित ज्ञान रखते है तो आप blog में लिख कर publish कर सकते है.

blogging एक सर्वोत्तम माध्यम है आपके targeted audience तक पहुंचने का.इसमें थोड़े patience (धैर्य) की जरुरत होती है.आपके ब्लॉग पर रातोरात traffic नहीं आ सकती है.आपको अच्छे से अच्छा content लिखने की कोशिश करनी चाहिए. आपका ब्लॉग content लोगो को helpful,informative लगेगा तो लोग जल्दी कनेक्ट हो जायेंगे.
आपको आपके ब्लॉग्गिंग niche की अच्छी knowledge होनी चाहिए.सही ब्लॉग्गिंग niche चुनना पहला महत्वपूर्ण कदम होता है.
B)video content
video content आज बहुत ही प्रसिद्ध है.अगर आप अपनी बात या knowledge वीडियो के रूप में लोगो को समझा सकते है तो आप YouTube चैनल स्टार्ट कर सकते है. YouTube या tiktok बहुत ही अच्छा रास्ता है video कंटेंट का.

कोई भी video content text कंटेंट से ज्यादा engaging होता है. ५५ % से ज्यादा लोग video content देखना पसंद करते है.वीडियो कंटेंट जल्दी समझ में आता है.
C)Infographics
Infographics एक अच्छा content marketing का माध्यम है. Infographics visual प्रेजेंटेशन होता है.infographic के visual और text जल्दी समझ में आते है.
Infographics में हम Images,Graphics,और कम से कम text का उपयोग करते है.आप infographic में सारी information डाल है.आप canva.com के मदत से infographic कर सकते है.
D)E-Book
E-book भी content marketing का तरीका है.E book lead generation अच्छा तरीका है.आप E books से Lead magnet के जरिये sales generate कर सकते है.
इसके आलावा podcasting, lead magnet, online courses, Slide shares, Social media posts से भी content create कर सकते है.
2)Search Engine Optimization
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन गूगल में रैंक करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.अगर आपकी वेबसाइट की SEO सही नहीं है तो रैंकिंग में काफी दिक्कते आती है.SEO से ब्लॉग,वेबसाइट,और इन्फोग्राफिक में page ranking में फायदा होता है.
३ प्रकार के SEO होते है
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO

On-Page SEO
on page SEO आपके वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित होता है.On page SEO वेबसाइट को organically rank करने में बेहद महत्वपूर्ण है.
on page seo अच्छी तरह से होने के लिए निचे दी गयी चेकलिस्ट (Checklist)फॉलो करे.
- Focus keyword
- Meta Description
- Permalink
- Focus keyword in H1, H2, and H3
- Image alt Attribute
- External link
- Internal link
- use more than one image
- website speed
- social icon
- LSI Keyword
ऊपर दिए गए point फॉलो करे और अपना on page seo बेहतर करे.
OFF Page SEO
off page seo वेबसाइट के बाहर होता है.Off page seo भी आपके वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण होता है.Backlink बनाना domain Authority बढ़ाना,और social promotion करना off page SEO में आता है. जितनी ज्यादा quality backlink होती है उतना ही बेहतर आपके वेबसाइट और वेबपेज के ranking सुधार आता है.
Technical SEO
Technical SEO Backend में काम करता है.Website का loading speed ,Image Compression ,Website functionality,Server response time,CSS और बहुत सी चीजे Technical SEO में आता है.
Social Media Marketing
जैसा आपको पता है की आज social media aacount होना business के लिए कितना जरुरी है.Social media पर ब्रांड promote करना और social media पर content लिखने से आपके ब्रांड की reach बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है.

आप निचे दिए गए प्लेटफार्म का उपयोग कर अपना business बढ़ा सकते है.
- YouTube
ऊपर दिए गए कुछ सोशल मीडिया हैंडल है जोआपके बिज़नेस की रीचऔर अवेयरनेस बढ़ने में बहुत ही उपयुक्त है.अपने बिज़नेस का social media profile जरूर बनाये और अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपडेट करे.
Pay Per Click (PPC)
Pay per click advertising से आप अपने Website ,Blog या Ecommerece store पे directly ट्रैफिक ला सकते है.
Google Pay per click ads बहुत ही प्रसिद्ध है.Google Pay per click ads से आप जल्दी ही अपने revenue में बढ़त पा सकते है.Google Pay per click ads से आप google के टॉप pages में आ सकते है.
Google Pay per click ads के अलावा आप निचे दिए गए Pay per click भी प्रयोग कर सकते है.

1 Facebook Pay per click
Facebook Pay per click ad में आप video,Images,Slideshow ad अपने Audience को दिखा सकते है.Facebook से आप अपनी targeted audience तक पहुंच सकते है.
2 Twitter Ads
Twitter ads के जरिये आप अपने वेबसाइट पे ज्यादा traffic ला सकते है,Twitter पर followers बढ़ा है,App Download करवा सकते है और Tweet Engagement भी बढ़ा सकते है.आप twitter के जरिये आप अपने लक्ष्य के अनुसार Ad कर सकते है.
3 Linked in Ads
आप LinkedIn पर message ads कर सकते है. आप LinkedIn पर अपने लक्ष्य,और niche के हिसाब से Ads कर सकते है.
Affiliate Marketing
Affiliate marketing में हम किसी और का product और services बेचते है और हमें उसके लिए वो company या website पैसे देती है.जितने ज्यादा sales करते है उतना ज्यादा comission मिलता है.
इसमें कमीशन फिक्स नहीं होती है.हमारे परफॉरमेंस यानि सेल्स के हिसाब से कमीशन मिलता है. आप अपने Affiliate link अपने website,blog , Social media पर promote कर सकते है और इनकम पा सकते है.
Affiliate marketing में आपको Affiliate Advertiser आपको एक unique लिंक देता। आपका affiliate sales इसीसे ही मॉनिटर करता है और आपको आपके सेल्स के हिसाब से commission मिलती है.

Affliate Marketing ke fayde
- इसमें हमें product inventory रखने की जरुरत नहीं है.
- customer service देने की जरुरत नहीं होती.
- इसमें हमें कमीशन मिलती है बिना इन्वेंटरी के.
कुछ affiliate महीने के लाखो रूपये कमाते है.आप जितना ज्यादा प्रमोट करते है उतना ज्यादा कमाते है.आप social media और YouTube के जरिये affiliate लिंक promote कर सकते है.
Email Marketing
Email promotion द्वारा product, Services बेचना Email Marketing होता है.
Email Marketing से हम क्या कर है.
- Email Marketing से हम affiliate product और services बेच सकते है.
- Email Marketing से हम lead generate कर या नया customer acquire सकते है.
- अगर हमारा खुद का online store है तो हम customer को हमारे store का ऑफर भेज सकते है.
- Email Marketing से हम कम से कम खर्चे में customer तक पहुंच सकते है.

Email Marketing के फायदे
- Email Marketing में कम से कम खर्च लगता है.
- Email Marketing से हम lifetime email भेज सकते है.
- Email Marketing से हम website या blog पे traffic भेज सकते है.
- Email Marketing से हम हमारा ब्रांड प्रसिद्ध कर सकते है.
- Email Marketing से हम हमारे targeted audience तक easily पहुंच सकते है.
इस तरह से Email Marketing से हम हमारे business को बढ़ा सकते है.
Influencer Marketing
अगर आप् के अच्छी audience social media,blog या youtube पर है तो आप influencer बनकर influencer marketing कर सकते है.
Influencer Marketer को बहुत सारी बड़ी छोटी ब्रांड अपने promotion के लिए संपर्क करती है.company या brand को सेलिब्रिटी के मुकाबले influencer मार्केटर को ज्यादा पसंद है.
Mega,Macro,micro और nano influencer ये influencer Marketer के प्रकार है.
Conclusion
What is Digital Marketing ya online marketing और what is the type of digital marketing हम इस आर्टिकल में हमने देखा.
Content Marketing,Search Engine Optimization,Social Media Marketing,Email Marketing,Pay per click,Affiliate marketing,Influencer marketing ये सभी online marketing के प्रकार इस आर्टिकल में हमने देखा.आप ये सभी प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग यूट्यूब ,Udemy,Skillshare पर सिख सकते है.
आप सिखने के साथ इसे अगर ब्लॉग या वेबसाइट पे अप्लाई करेंगे तो जल्दी एक्सपर्ट हो जायेंगे.
Pingback: How to start a blog.ब्लॉग कैसे शुरू करे. - DODIGITALSHINDI
Pingback: On-page SEO Kaise Kare.ऑन पेज SEO कैसे करे - DODIGITALSHINDI
Pingback: Ways to make money online I ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके - DODIGITALSHINDI